शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
विकास खंड टोंडरपुर के सलेमपुर राय गांव में नियुक्त सफाईकर्मी अपने कार्य के प्रति सचेत नहीं हो पा रहे हैं। गांव की हर गली व नाली कूड़े के अंबार से भरी पड़ी हैं। ग्रामीणों को साफ सफाई को लेकर बड़ी समस्या है हर गांव में शासन द्वारा सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की नियत से ग्रामीणों के गाँव में व्यवस्था की गई है इन कर्मियों को शासन द्वारा वेतन के रूप में हर महीने धनराशि निर्गत की जाती है। नियुक्ति के बाद भी सफाई के लिए क्रियाशील नहीं दिखलाई पड़े गंदगी का साम्राज्य गांव में घुसते ही दिखलाई पड़ने लगता है। गलियों व नालियों में कूड़े व घासफूस का ढेर आम बात हो गई है। सफाई न होने से ऐसे में लोगों को संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उच्चाधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है यदाकदा जिन गांवों में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचते है वहां गंदगी देखकर साफ सफाई के लिए जबानी आदेश देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं नतीजतन सफाई व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है।