पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
विकास खंड टोडरपुर के सभागार में शाहाबाद उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर की अध्यक्षता में आवारा पशुओं, गौशाला व जनसमस्याओं से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। जन समस्याओं को सुनते हुए एसडीएम ने अन्ना पशुओं से किसानों को होने वाली परेशानियों को प्राथमिकता के साथ सुना और किसानों को पशुओं से उत्पन्न होने वाली दिक्कतों को गंम्भीरता के साथ सुना तथा निराकरण हेतु किसान नेता रतिराम के अनुरोध पर विकास खंड के चठिया गांव में नई गौशाला निर्माण हेतु लेखपाल व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमानुसार चठिया गांव में नई गौशाला निर्माण कराकर जनमानस की समस्याओं का निदान हो सके इसके साथ ही विकास खंड क्षेत्र से आए किसानों व अन्य समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया। विकासखंड अधिकारी ने बताया, नई गौशाला निर्माण कराया जा रहा है,ग्राम पंचायत , पीला महुआ चटिया,पोठवा कमलपुर में गायों के लिए गौशाला के भवन तैयार किया जा रहा हैं।