कांग्रेस ने आरोप लगाया है की मोदी सरकार के कार्यकाल में बैंकों में जनता का धन असुरक्षित है | सोमवार को दावा किया कि इस सरकार में गैरनिष्पादित आस्तियां (एनपीए) 230 फीसदी बढ़ गई हैं, इसलिए अब ‘एनडीए का नाम एनपीए कर दिया जाना चाहिए |
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “बैंक मुसीबत में हैं | जनता का पैसा असुरक्षित है. डिफाल्टरों ने लूट की और भाग निकले.’ उन्होंने दावा किया, ‘मोदी सरकार में बैंकों का डूबा कर्ज (बैड लोन) 317 फीसदी बढ़ गया, 2014-15 में यह 26,112 करोड़ रुपये था, और यह 2017-18 में 1,09,076 करोड़ रुपये हो गया | पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘बैंक संकट में हैं, जनता का पैसा असुरक्षित है, डिफाल्टरों ने लूट की और भाग निकले.’