रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
होली भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण और सामाजिक उत्सव है जो विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं का प्रतीक है। यह उत्सव हमें सामूहिक एकता, खुशी और समरसता की भावना से परिपूर्ण करता है। मुक्ति फाउंडेशन संस्था ने होली के अवसर पर प्रशासनिक कार्यालय एवं अपने विभिन्न स्टडी सेंटर्स (लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, बलरामपुर, गोंडा) में रंगोत्सव फागुन के रंग कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों को इस अवसर पर रंग तथा खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को पानी की बोतल तथा मोजों का वितरण भी किया गया। बच्चों को होली के महत्व तथा इसके सामाजिक संदेश को विस्तार से बताया गया। इस प्रकार हम सब मिलकर एक सजीव, समरस समाज का निर्माण और एक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।