रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमारी पिछड़ा ,दलित ओर अल्पसंख्यक (पीडीए )कि रणनीति कामयाब रही। हमने जनता के मुद्दे उठाए। इससे भाजपा कि नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई। बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए। अखिलेश यादव ने कहा कि इन चुनाव में नकारात्मक राजनीति कि हार हुई हैं ओर जनता के मुद्दों कि जीत हुई हैं। सपा देश कि सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी हैं कि हम जनता के मुद्दों को उठाए ओर हम मुखर होकर ऐसा करते रहेंगे।
इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में शिवपाल सिंह यादव ओर राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे ,यूपी में सपा ने इण्डिया गठबंधन के साथ मिलकर 43 सीटे जीती इसका असर बैठक में भी नजर आया ओर सभी बड़े खुश नजर आए।