रीडर टाइम्स , क्राइम ब्यूरो
शिवधीश त्रिपाठी
पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा थाना बिलग्राम क्षेत्र राजघाट छिब्बरामऊ मे बरसाती मौसम के मद्देनज़र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तथा आगामी सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिये जीवन रक्षक उपकरणों का निरीक्षण कर लोगो को जागरूक किया गया जुलाई से ही शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने शख्त निर्देश दिया है कि कावड़ यात्रा ले जाने वाले भक्तों के लिए मार्ग को सुगम व सुरक्षित बनाया जाए आपको बताते चलें कि हरदोई बिलग्राम के राजघाट क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल भरकर हरदोई शाहजहांपुर एवं लखीमपुर के गोला आदी शंकर जी के मन्दिरों में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हैं कावड़ियों का मुख्य मार्ग ही बिलग्राम से हरदोई होते हुए गुजरता है। लेकिन “बिलग्राम चौराहे से लेकर सेमरा तक” रोड की दशा इतनी ज्यादा खराब है कि कावड़ यात्रा के दौरान कभी भी बड़ी घटना हो सकती है रोड में भयानक घड्डे एवं टूटी हुई सड़क यूपी के मुखिया के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए साफ नजर आ रही है,हालांकि नवागंतुक पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का आज पहला दिन है, जैसा की पुलिस अधीक्षक का रिकॉर्ड बता रहा है वह जल्द ही कावड़ियों की समस्या बिलग्राम चौराहे से सेमरा चौराहा तक की रोड को बनवाकर भी दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
आज ही पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन द्वारा पुलिस कार्यलय में जनसुनवाई की गई इस दौरान पुलिस कार्यालय में आए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा पुलिस कार्यालय का भ्रमण/निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। नीरज कुमार जादौन, नवागत पुलिस अधीक्षक, हरदोई द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं आगामी त्योहारों/कांवड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । आज ही पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई के सभागार कक्ष में जनपद के मीडिया बंधुओं से वार्ता की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी भी मौजूद रहे ।