समाज के सभी वर्गों के विकास की बात करती है सुभासपा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

कुशीनगर – समाज के सभी वर्गो व जातियों में उनकी सहभागिता के आधार पर उनके विकास को लेकर सुभासपा हमेशा से संघर्ष करती आ रही है। ये बातें बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री डा अरविंद राजभर ने कुशीनगर में पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल होने जाने के दौरान सुकरौली कस्बे में अखिल भारतीय राजभर संगठन के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार राजभर के आवास पर आयोजित भोज कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने संवाद में कहीं। कहा कि पार्टी समाज के पिछड़े , दलितों व दबे कुचले लोगों के उत्थान्न के लिए कार्य कर रही है। पिछड़े वर्ग को मिल ने वाले आरक्षण 27 प्रतिशत को वर्गीकरण कर वास्तव में पिछडी जातियों को दिलाना हमारी पार्टी का लक्ष्य है। विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए कहा कि हमें तो लगता है कि उन्होंने ने ही ईवीएम सेटिंग किया था। राजभर समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराए जाने के लिए कहा कि ज़ब तक शामिल नही कराएंगे संघर्ष चलता रहेगा। पूर्व विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध, प्रदेश अध्यक्ष सुभासपा बिच्छे लाल राजभर , विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश सत्येन्द्र कुमार उर्फ गुड़डू दूबे, पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर मण्डल ध्रुपदेव राजभर, प्रभारी गोरखपुर मण्डल जितेंन्द्र सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव इन्द्रदेव राजभर, जिलाध्यक्ष गोरखपुर अविनाश कुमार मुन्ना, अजय सिंह, छोटे लाल शास्त्री, श्रीभागवत चौहान अमन सिंह, चन्द्रिका गुप्ता, बीरेंद्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, जयश्रीराम, भीम भार्गव, विभाल कुमार, रमई राजभर, ओमप्रकाश राजभर, रामसमुझ राजभर, अर्जून राजभर व अन्य मौजूद रहे।