रीडर टाइम्स न्यूज़
अजय पाण्डेय
कुशीनगर / हाटा कोतवाली सुकरौली नगर पंचायत में बीते शनिवार की रात हाईवे के समीप बाइक सवार ने साइकिल से बाजार जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। नगर पंचायत सुकरौली अम्बेडकर नगर (गनेशपुर )निवासी किशन पासवान पुत्र मुराली पासवान साइकिल से सुकरौली सामान लेने बाजार जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया, बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जिसपर नाराज ग्रामीणों ने रविवार शाम को मृतक परिजनों के परिवार को मुआवजा देने तथा बाइक सवार पर कार्यवाही की मांग को लेकर NH 28 नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जहा घंटो बाद काफी देर मशक्कत करने के बाद जाम को पुलिस प्रशासन और नायब तहसीलदार और तहसीलदार हाटा के द्वारा खुलवाया गया ग्रामीणों का आरोप था कि यहां की पुलिस मृतक के परिवार का हाल जानने तक भी नहीं आयी तथा कार्यवाही में लीपापोती करने में जुटी हुई हैं। जबकि पुलिस रात को ही आस-पास के लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बाइक समेत चालक को अपने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जोरो सोरों से जुटी हुई है।