जहां चाह वहां राह पर चल पड़े – गजेन्द्र गंगवार

रीडर टाइम्स न्यूज़ संवाददाता
हरिपाल वर्मा

शाहजहांपुर : छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार ने कुछ ऐसे स्थानों को चुना जहां पर पहले कई बार पेड़ लगाकर बड़ा करने का प्रयास किया जा चुका है लेकिन प्रयास असफल रहा जिसमें ओ.सी.एफ फैक्ट्री शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दो स्थान पर पहले पाकड़ लगाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा इसके पश्चात आज उसी स्थान पर एक विशाल गूलर का पेड़ (माई हॉफ ट्री) संस्था की तरफ से वसीम इदरीसी, राजीव गुप्ता, इमरान खान, संतोष महेंद्रु, कमर आलम, अनमोल अग्निहोत्री, मोहम्मद अयान इदरीसी, व द आर्मी से दीपू राज के द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर वसीम इदरीसी ने कहा एक-एक पेड़ जरूरी है हम सभी को एक-एक पेड़ की सुरक्षा करनी पड़ेगी तभी पर्यावरण संरक्षण किया जा सकेगा आज हमारी आवश्यकता है कि हम एक – एक पेड़ के महत्व को समझें तथा इसके साथ माई हॉफ ट्री संस्था का आभार व्यक्त किया l इसी तरह कैंट चौकी में भी एक पेड़ को कई बार प्रयास किया जा चुका है पर वह हो नहीं पाया था कैंट चौकी में भी संस्था द्वारा एक पेड़ और लगाया जाएगा।