बड़े-बड़े गहरे गड्ढों में जलभराव को लेकर जूझ रहे आम जनमानस

पुनीत कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई / पीडब्ल्यूडी के तहेत बड़े-बड़े गहरे गड्ढों में तब्दील सड़क, जिस पर जलभराव को लेकर आए दिन होती रहती छोटी-मोटी घटनाएं, जिम्मेदार कर रहे बड़ी घटना होने का इंतजार रोड पर 24 घंटे लोगों का आवागवन बना रहता है जिस पर हर समय चार पहिया, दो पहिया वाहन वा आम जनमानसो का निकलना मुश्किल हो रहा है हल्की बारिश होते ही यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है य़ह मामला विकासखंड टोडरपुर हाईवे रोड से लेकर उमरौली जाने वाले रोड का है जिसकी लंबाई लगभग 6 किलोमीटर और चौड़ाई लगभग 4 मी0 है यह क्षेत्र का सबसे मुख्य रास्ता है जिस रोड पर मुख्य ब्लॉक कार्यालय, बाल विकास परियोजना , पशु चिकित्सा अस्पताल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय,वी.आर.सी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , राजकीय डिग्री कॉलेज से जुड़ा हुआ रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए उमरौली तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा मार्ग है जिस रोड पर लोगों को अनहोनी घटना होने का भय बना रहता है।

राहगीरों के बयान –
रोड से निकल रहे राहगीरों ने बताया कि यह क्षेत्र का सबसे मुख्य रास्ता है जिस पर आए दिन बीमार बुजुर्ग व्यक्ति गिरकर चोटिल हो रहे हैं दो पहिया वाहन अक्सर गिरते रहते हैं।