ब्यास मौर्या
रीडर टाइम्स न्यूज़
बघौली स्टेशन पर कुछ ऐसी ट्रेने का ठहराव था जिनके द्वारा बघौली व बघौली के आसपास के गांवों के लोगों को हरदोई व लखनऊ आदि जगहों का आवागमन सुविधा प्रद था लेकिन कोरोना काल के चलते ही उन ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया। जिससे बघौली के किसानों व व्यापारियों को आवागमन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है और अधिक किराया देकर सफर करना गरीबों व निम्न स्तरीय व्यापारी वर्ग को एक चुनौती बन कर रह गया है जिसके चलते भाकियू राष्ट्रीयता वादी लखनऊ मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह के संरक्षण में कई बार उपरोक्त समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किये जा चुके हैं लेकिन अभी तक ट्रेनों के ठहराव को लेकर शासन प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगी है।
उसी समस्या को लेकर भाकियू संगठन के मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह द्वारा शासन को ज्ञापन देने के बाद निश्चित तारीख 31/7/2024 को बघौली बाजार में पुनः धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बघौली के व्यापारी वर्ग ने सभी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन में जमकर साथ दिया। फिलहाल देखना यह उचित होगा कि किसानों की आवाज को दबा दिया जाता है या फिर उनकी समस्या का निदान किया जायेगा।