रीडर टाइम्स संवाददाता
हरिपाल वर्मा
शाहजहांपुर:- छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गजेन्द्र गंगवार ने छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी जिज्ञासा राज से मुलाकात करके छावनी परिषद क्षेत्र मे करिअप्पा रोड पर मॉर्निंग वॉकर्स के लिए संगीत सुनते हुए टहलने का मजा लेने हेतु लगे स्पीकर जो कुछ समय से खराब पड़े हुए हैं स्पीकर साउंड सिस्टम को ठीक करने की गुजारिश एक पत्र देकर की।इसके पश्चात छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी जिज्ञासा राज ने हेड क्लर्क राजेश कुमार को साउंड सिस्टम को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए।ज्ञात हो कि छावनी परिषद क्षेत्र में मॉर्निंग वॉकर्स करिअप्पा रोड पर टहलते हुए संगीत का लुफ्त उठाते थे, आर्मी टीसीपी गेट के अंदर रोड पर लगे साउंड सिस्टम अभी भी काम कर रहे हैं l
परंतु कुछ समय से करिअप्पा रोड सिविल एरिया के मॉर्निंग वॉकर्स के लिए लगे साउंड सिस्टम खराब पड़े है।उम्मीद है कि जल्द ही साउंड सिस्टम ठीक होंगे l इसके साथ ही गजेन्द्र गंगवार की छावनी परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष अवधेश कुमार दीक्षित के साथ कुछ स्थानों को चयनित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम पर चर्चा हुई l