रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जब एक नाई की लापरवाही ने डेढ़ माह के मासूम बच्चे की जान ले ली। दरअसल यह तब हुआ जब परिवार के लोग नवजात का खतना करवा रहे थे। इसी दौरान गलत नस काटने से नवजात शिशु की मौत हो गई। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि यह घटना नाई की लापरवाही से हुई। परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो पोस्टमार्टम करने से इनकार करते रहे। बाद में वे तैयार हो गए पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी में हुई घटना –
फतेहगंज पूर्वी के गांव शिवपुरी निवासी रफीक ने बताया कि डेढ़ माह की पौत्र का खतना करने के लिए रविवार शाम को 30 टिसुआ निवासी नाई कबीर को बुलाया था। खतना करते समय गलत नस काटने की वजह से खून बहने लगा। परिजन तुरंत अस्पताल में लेकर गए लेकिन खून बहाना नहीं रुका और रात 10:00 बजे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।