रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री2 15 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई। इस फिल्म को पहले दिन शानदार प्रतिक्रिया मिली है। स्त्री2 साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। पहले दिन ही इस फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आज यानी 16 अगस्त की बात करें तो फिल्म के टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां फिल्म विकेट पर ही सेंचुरी लगा सकती है। मूवी में मजेदार जोक्स ,डरावना, हॉरर और सस्पेंस भरा हुआ है।
- ओपनिंग डे पर स्त्री2 गड़े झंडे
- 76.5 करोड रुपए का किया ग्रॉस कलेक्शन
- रामगोपाल वर्मा ने किया फिल्म को लेकर पोस्ट
डायरेक्टर ने कसा पोस्ट
डायरेक्टर ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि स्त्री2 से ज्यादा डरावनी बात सिर्फ इसकी कलेक्शन है फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को समझ नहीं आएगा कि इसकी कॉमेडी पर हँसे या इसके कलेक्शन कॉमेडी पर डरकर हांफे।
हर घंटे बाइक इतनी टिकट
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री2 के टिकट्स आज यानी 16 अगस्त को तेजी से बिक रहे हैं। 15 अगस्त को बुक माय शो के ट्रेंड के हिसाब से दोपहर तक हर घंटे पर लगभग 69.7 हजार टिकट्स बीके हैं तो वही शाम को हर घंटे 45 ,000 टिकट्स बेचे गए। शाम को 7:30 तक फिल्म के हर घंटे पर 31.2 हजार टिकट्स बिक रहे हैं। उससे कयास लगाया जा रहा है की फिल्म पहले ही वीकेंड पर 100 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है।
स्त्री 2 तोड़ा रिकॉर्ड 15 अगस्त पर रिलीज हुई इन फिल्मों का
- 15 अगस्त पर रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बंपर ओपनिंग ली ।
- 15 अगस्त को रिलीज हुई ‘मिशन मंगल’ ने ओपनिंग डे पर 29.16 करोड रुपए की कमाई की थी।
- सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने रिलीज के पहले ही दिन 32.93 करोड रुपए का कारोबार किया था।
- अक्षय कुमार की 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोल्ड’ ने 25. 25 करोड रुपए की कमाई की थी।
- 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स ‘ ने 32.10 करोड रुपए का कलेक्शन किया था।
- 15 अगस्त को ही रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने 20 .52 करोड रुपए की कमाई की थी।
अगर फिल्म के रिव्यू की बात करें तो सोशल मीडिया पर हर कोई इस फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है। अभिषेक बनर्जी राजकुमार राव ,अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, जैसे कलाकारों का एक साथ शानदार एक्टिंग करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। साल 2018 में स्त्री रिलीज हुई थी स्त्री 2 इस फिल्म का सीक्वल है।