बिलग्राम की मस्जिद फतह में मुकम्मल हुआ कुरआन

रिपोर्ट : नफ़ीस अहमद,रीडर टाइम्स

00000

बिलग्राम / हरदोई : रमजान के शुरू होते ही मस्जिदों में तरावीह का एहतमाम बड़े जोर-शोर से होने लगता और जगह -जगह पर मस्जिदों में कहीं पांच कहीं दस और कहीं पूरे महीने भर में कुरान मुकम्मल होता है।

दर असल पूरे रमजान में हर इंसान को एक कुरान सुनना जरूरी होता है और कारोबारी लाईन के इंसान को पूरे महीने भर कुरआन सुनना और साथ में कारोबार करना मुश्किल होता है । इसलिए वो पांच दस दिनों की तरावीह में पूरा कुरआन सुन कर अपने कारोबार को देखने लगते हैं ।

इसी तरह बिलग्राम के मोहल्ला खुर्दपुरा की मस्जिद फतह में छह दिनों में कुरान मुकम्मल हुआ । इस मस्जिद में बिलग्राम के पड़ोसी गांव के रहने वाले हाफिज हसीन ने बड़े अच्छे ढंग से और वालेहाना अंदाज में केरात के साथ कुरआन पढा । जिसे सुनकर पीछे तरावीह पढ़ने वाले लोगों को बड़ी खुशी हुई और हौसला अफजाई की। साथ ही साथ उन्हें इनाम ओ इकराम से नवाजा गया।