मिशन जल योजना के अंतर्गत खोदी गयी सडके

वरिष्ठ संवाददाता पुनीत शुक्ला

  • आये दिन हो रहे हादसे , नही हुआ शुद्धिकरण
  • ग्रामीणों ने अपने आप नालियां बराबर की
  • जिम्मेदारो ने आँखों पर बांधी पट्टी

हरदोई जल निगम के ठेकेदारों ने टोडरपुर की कई ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन बिछाई गयीहै परन्तु पाइपलाइन डालने के बाद सड़क को बराबर नहीं किया गया है ना ही उसकी मरम्मत की गई है कीचड़ में तब्दील हो गया गांव जैसे सैदपुर के मजरा।निजामपुर व अन्य गांव कीचड़ में तब्दील व आए दिन हो रहे चोटिल ग्रामीण इलाकों के लोगों को कई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खुदी होने के कारण कई लोग गिर के चोटहिल हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर बरसात का मौसम है बारिश होने से सड़क पर मिट्टी बहती है और रपट हो जाती है जिसमें पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है जल जीवन मिशन के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों मैं पाइप लाइन डालकर खाना पूर्ति करके चले गए लेकिन उनकी मरम्मत ठेकेदार द्वारा नहीं कराई गई सड़क उखड़ने के कारण रात के समय अंधेरा हो जाता है इसके कारण वहां हादसा होने का खतरा बना रहता है तब बेबस होकर ग्रामीणों ने अपने आप बराबर की नालियां।