रीडर टाइम्स संवाददाता राजकुमार वर्मा
शाहजहांपुर:- अष्ट धातु से निर्मित मंदिर की मूर्ति गायब करने और गंदगी फैलाने वालों पर हो कार्रवाई। मंगलवार को ठाकुरद्वारा शिव शक्ति मंदिर संघर्ष समिति से जुड़े सैकड़ो लोगों ने चौक मंडी स्थित 150 वर्ष पुराने बंद पड़े मंदिर को खुलवाकर उसमे पूजा अर्चना कराने की मांग को लेकर मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौंपा। ठाकुरद्वारा शिव शक्ति मंदिर संघर्ष समिति व हिंदूवादी नेता राजेश अवस्थी ने कहा कि चौक मंडी स्थित शिव मंदिर 150 वर्ष पुराना है और पुरातत्व विभाग में दर्ज है। मंदिर की पूजा अर्चना लगभग 40 वर्षों से नहीं हो रही है। तथा मंदिर के मुख्य गेट को ईटों की दीवार से बंद कर दिया गया है।मंदिर विरोधी जानबूझकर मंदिर के मुख्य द्वार पर आकर पेशाब करते हैं जिससे हिंदू जनमानस की भावनाएं आहत हो रही हैं तथा मंदिर में देवी देवताओं की पूजा अर्चना, भोग नहीं लग पा रहा है जिसे विधिवत प्रारंभ कराया जाये।उन्होंने आगे कहा कि सभी हिंदू जनमानस के लोग चाहते हैं कि मंदिर की साफ सफाई कराकर विधिवत भोग आरती होनी चाहिए तथा मूर्ति चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज की जाये। मांगो को जल्द से जल्द पूरा न किए जाने पर एक बड़ा जन आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में आचार्य अंकुर शुक्ल, श्रवण शास्त्री, अंकित गुप्ता, मनीष कश्यप, वासुदेव गुप्ता, पवन गुप्ता, ऋषभ राजपूत, प्रतीक रस्तोगी, ऋषभ सक्सेना ,रामदास सक्सेना, तरुण कृष्णा शुक्ला, दीपक वर्मा, प्रदीप गुप्ता ,सतीश चंद्र प्रजापति ,गोविंद गुप्ता, प्रशांत गुप्ता ,राम जी गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।