बहराइच पीड़ित परिजनों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात की …

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित सीएम आवास पर बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी के सामने अपनी बात रखी और न्याय की मांग की परिवार के साथ में महसी के भाजपा विधायक सुरेश सिंह भी मौजूद रहे।

योगी ने कहा कि…. दोषियों को छोड़ नहीं जाएगा इस बीच मुलाकात से पहले मारे गए राम को रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से उसने मेरे पति की हत्या की उसे भी उसी तरह से सजा मिलनी चाहिए।

गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया। इस दौरान बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हालांकि… दूसरे दिन दोनों समुदायों के लोगों की ओर से घटना को अंजाम दिया गया। दोपहर 2:00 बजे के बाद मृतक का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई बेकाबू होती स्थिति की खबर पाकर पुलिस कर्मियों को आगे बढ़कर हिंसा रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए कहा कि.. किसी भी हालत में ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करें जो हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं।