हरियाणा बीजेपी विधायक दल की मीटिंग शुरू

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
हरियाणा के पंचकूला में विधायक दल की बैठक हो रही है जिसमें पार्टी के टॉप लीडर्स शामिल हुए हैं…

हरियाणा के नए सीएम का नाम कुछ ही देर में सामने आ जाएगा पंचकूला स्थित भाजपा दफ्तर के भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है। भाजपा के पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठक के लिए शामिल हुए। इस मीटिंग में सीएम पद के लिए चेहरा तय किया जाएगा।

नायब सैनी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ सीएएलपी बैठक में पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री और हरियाणा के लिए पार्टी पर्यवेक्षक अमित शाह हरियाणा के पंचकूला में भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। बैठक में शामिल होने के बाद सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली बीजेपी कार्यालय पहुंच गए। पार्टी में नायब सिंह सैनी के नाम को लेकर कोई शक नहीं हैं।

नेता चुनने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश होगा –
विधायक दल की बैठक में नेता के नाम पर मोहर लगने के बाद राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल को अगले दिन शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की सूची सौप दी जाएगी। इसके बाद राज्यपाल विधायक दल के नेता और मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा।

सैनी ने कहा था – संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम
9 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नोएडा से भी मुलाकात की। हालाँकि जब पीएम मोदी से मुलाकात और अगले सीएम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो नायब सिंह सैनी ने कहा था कि संसदीय बोर्ड तय करेगा।

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक –
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सिम मिली है जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली है। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगा दी है। यह अपने आप में रिकॉर्ड है क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती इतना ही नहीं हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का यह अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी है। बीजेपी से पहले कभी भी इतनी ज्यादा सीट नहीं जीत सकी। इस बार बीजेपी ने 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीट जीत ली है 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीट जीती थी।