जम्मू – कश्मीर की नई सरकार उमर अब्दुल्ला ने सीएम बनते ही लिया फैसला

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
जम्मू -कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं …

जम्मू – कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के सामने आए नतीजों में नेका और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल किया। दोनों पार्टियों ने मिलकर 48 सीटे हासिल की। एनसी को 42 सीटे तो कांग्रेस को छह सीटे मिली हैं। जिसके बाद आज यानी बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने जम्मू – कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर – ए – कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसके आईसीसी )में अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों का शपथ दिलाई।

सबसे खास बात यह है कि नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को चुनाव हारने वाले सुरेंद्र चौधरी को भी इस कैबिनेट में जगह मिली है और उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल 5 विधायकों को ही मंत्री बनाया गया है बताया जा रहा है कि मंत्री परिषद का विस्तार होने पर तीन और विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

नई कैबिनेट में इन्हे मिली जगह –
सुरिदर चौधरी नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक ( डिप्टी सीएम बनाया )
सकीना इटू नेशनल कांफ्रेंस से दमहाल हंजीपेरा विधायक
जावेद राणा मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक
जावेद डार राफियाबाद से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक
सतीश शर्मा एनसी कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने वाले छंब से निर्दलीय विधायक

मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला का फैसला
उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस को निर्देश दिया है कि उनकी वजह से आम लोगों को होने वाली सुविधा को कम से काम किया जाए साथ ही जब भी वह किसी सड़क मार्ग से जाए तो वहां कोई भी ग्रीन कॉरिडोर ना बनाया जाए अगस्त 2019 को रद्द किए गए आर्टिकल 370 के बाद उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने।