रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
जर्मनी के यौन वेलनेस बॉन्ड बिली बॉय एंड (डिजिटल कंडोम ऐप) लॉन्च किया. इसे प्राइवेट मोमेंट्स के दौरान लोगों की प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए बनाया गया है….
डिजिटल की दुनिया में कुछ भी संभव है इस कड़ी में अब डिजिटल कंडोम भी लॉन्च हो गया है। इसे कंडोम एप के नाम से जाना जा रहा है। असल में यह कुछ और नहीं बल्कि एक ऐप है। इस ऐप के टैगलाइन है जितना आसान असली कंडोम का इस्तेमाल करना इस कंडोम का उद्देश्य संबंध बनाने के दौरान बिना सहमति के रिकॉर्डिंग से सुरक्षा देना है। सोशल मीडिया की दुनिया में इस नए ऐप में हलचल मचा दी हैं। जहां लोग अलग – अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इसे देखकर हैरान है और सवाल कर रहे हैं। वहीं कुछ इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
डिजिटल कंडोम सुनकर बहुत अटपटा सा लगता है। लेकिन यह सच है यह एक ऐप है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह अप ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर कमरे और माइक्रोफोन की रिकॉर्डिंग को बंद करने की क्षमता रखता है। यानी इसके इस्तेमाल से सेक्स के दौरान बिना मंजूरी के किसी भी तरह के रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती। कंपनी की तरफ से इस ऐप की टैगलाइन दी गई है। यानी रियल कंडोम के इस्तेमाल जितना ही आसान है। नाम है कंडोम इसे जर्मन कंपनी ने बिली बॉय ने बनाया है।
एक नई तरह की सुरक्षा देने के लिए –
दरअसल , समाज में एक नई तरह की सुरक्षा देने के लिए इस ऐप का विकास किया गया है ताकि यूजर्स को बिना सहमति के रिकॉर्डिंग के खतरे से बचाया जा सके। इस जर्मन ब्राउन वाली बॉय और एजेंसी द्वारा विकसित किया गया है। जिसका उद्देश्य है गैर समिति से रिकॉर्डिंग को रोकना है इसके तहत उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से ब्लॉक कर सकते हैं। जिस किसी भी गैर सहमति से वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाती है।
एप के बारे में बताते हुए बिली बॉय के बॉन्ड मैनेजर ने कहा कि… हम अगला कदम उठाना चाहते हैं और डिजिटल पीढ़ी को उस खतरे से बजाना चाहते हैं जिसे एक सामान्य कंडोम नहीं निपट सकता। लेकिन एक डिजिटल कंडोम कर सकता है।
रखेगा सीक्रेट –
यहां यूजर्स को प्राइवेट मोमेंट्स को सीक्रेट रखना में मदद करेगा डेवलपर ने इसको लेकर दावा किया हैं।
इस बॉन्ड ने बनाया –
जर्मन सेक्सुअल हेल्थ बॉन्ड बिली बॉय ने इस ऐप को लांच किया इसका नाम कंडोम है।
प्राइवेसी के लिए बनाया –
इस ऐप को डेवलप करने का उद्देश्य प्राइवेट मूवमेंट की प्राइवेसी मेंटेन करके रखना है।
रिकॉर्डिंग रोक देता है –
यह ऐप स्मार्टफोन पर रिकॉर्डिंग को रोक देता है ऐसे में प्राइवेट मूवमेंट के दौरान माइक्रोफोन और कैमरा काम नहीं करता है।
30 देश के लिए जारी किया –
इस ऐप को 30 देश के लिए लांच किया है। कंडोम एप में ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। यह आसपास के मोबाइल पर रिकॉर्डिंग को ब्लॉक कर देता है।
रिकॉर्डिंग से बचाता है –
कंपनी ने इसको लॉन्च करते हुए कहा है कि यह अपनी तरह पहले ऐप है या आपको अनचाही वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग से बचाता है।
लीक हो जाते हैं वीडियो –
कंपनी ने बताया कि मोबाइल में वीडियो ऑडियो और फोटोग्राफी करना कोई बड़ी बात नहीं ऐसे में कई बार प्राइवेट मूवमेंट का वीडियो आदि लीक हो जाता है।
इस्तेमाल करना आसान –
इस ऐप को एक्टीवेटेड करना बहुत ही आसान है इसके लिए वर्चुअल बटंस को स्वाइप करना होगा।
कंडोम एप ब्लूटूथ से जुड़ी सभी डिवाइस के कैमरे और माइक की पहचान करता है । इन्हें स्वाइप करता है और बंद कर देता है अगर इस दौरान कोई यूजर चुपके से इसे बाहर निकालने की कोशिश करता है। तो एप में अलार्म बज जाता है। यानी वह बता देगा कि बिना मंजूरी के रिकॉर्डिंग का खतरा है। जब रिकॉर्डिंग डिवाइसेज के अनब्लॉक करना हो तो अनब्लॉक बटन को 3 सेकंड तक दबाए रखना होगा इससे सभी डिवाइस खुद ही अलग हो जाएंगे। इसे बनाने वाली कंपनी बिली बॉय का दावा है कि यह एक साथ कई डिवाइस पर काम करता है बिली बॉय ने इसे इनोसीएन बर्लिन कंपनी की मदद से बनाया और डेवलप किया है।