डॉ. पुनीत मनीषी को मिला ‘के. एस. अय्यर वाणिज्य गौरव सम्मान’

रीडर टाइम्स संवाददाता राजकुमार वर्मा

शाहजहांपुर:- सोमवार को उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत एवं नोबल एकेडमी,पोखरा नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एस एस कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जी.एफ कॉलेज के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत मनीषी और सेमिनार में कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ विनय गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महाविद्यालय प्राचार्य दुष्यंत कुमार ने भारतीय लेखांकन के जनक ‘के. एस. अय्यर वाणिज्य गौरव सम्मान’ पुनीत मनीषी को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मनीषी ने ‘सतत विकास में वृद्धि और मानव विकास’ विषय पर अपने विचार भी रखें। डॉ पुनीत मनीषी ने अभी तक लगभग 15 अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों में प्रतिभाग कर उसमें प्रस्तुत लेखों को विभिन्न जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं। कुछ माह पूर्व डॉ पुनीत ‘मनीषी’ ने नेपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी अपने विषय को रखा और वहां पर सम्मानित हुए डॉ. मनीषी की वाणिज्य विषय में छह बुक प्रकाशित हो चुकी है जो कि वाणिज्य में अध्यापन कर रहे बच्चों के लिए उपयोगी है। इसके साथ ही डॉ. मनीषी ने शाहजहांपुर के एस.एस कॉलेज में हुई अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भी अपना शोध पत्र पढा। इस सम्मान को प्राप्त करने पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मोहसिन हसन खान, प्रोफेसर फैयाज अहमद, प्रोफेसर मोहम्मद अरशद खान, डॉ. स्वप्निल यादव, सहयोग संस्था के संरक्षक शाहनवाज खां व प्रधान अनिल गुप्ता, ओंकार मनीषी के साथ विभाग के साथियों ने बधाई दी।