लोधी कल्याण सेवा समिति उ०प्र० ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

रीडर टाइम्स संवाददाता राजकुमार वर्मा

शाहजहांपुर:-लोधी कल्याण सेवा समिति उ०प्र० के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग में सुधार संबंधित और हो रही अन्य जन समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
उन्होने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर स्मार्ट स्कूलों का निर्माण किया जाये और स्वास्थ्य विभाग में सुधार किया जाना चाहिए और कहा कि लोधी समाज की जातीय जनगणना उ०प्र० में करायी जाये तथा आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाने चाहिए।उ०प्र० की ग्राम सभाओं की जमीनो को भू-माफियाओं से मुक्त करायी जाये। एवं उन पर गरीब मजदूरों के पट्टे आवंटित किये जाये।और जिले के जमौर ग्राम पंचायत में एक पेपर पल्स मिल है। उससे प्रदूषण बहुत फैल रहा है। जिससे आस पास के लोगो को बहुत ही परेशानी हो रही है।किसी तरह रोक लगाकर प्रदूषण को कम किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में कमला देवी,धर्मेंद्र ,नीरज, अमरीश, राजवीर महाराम,राम गोपाल, प्रभात राजपूत,रमेश वर्मा ,राजू वर्मा, राधे श्याम आदि मौजूद रहे।