लखनऊ में डबल डेकर बस का पहला सफर

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
राजधानी की सड़कों पर डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक बस दौड़ने लगी पहले दिन 147 यात्रियों ने इस पर सफर का लुफ्त उठाया…

  • लखनऊ में कीजिए डबल डेकर एसी बस का सफर
  • लखनऊ में चलेगी डबल डेकर बस
  • लखनऊ में पहली डबल डेकर एसी बस
  • लखनऊ में नई डबल डेकर बस की शुरुआत
  • लखनऊ में डबल डेकर बस का उद्घाटन सीएम योगी
  • लखनऊ में पहली बार डबल डेकर सिटी बस का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राजधानी लखनऊ में एक डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस रविवार से राजधानी की सड़कों पर दौड़ने लगी। कामता बस अड्डे से पहले ट्रिप में 25 यात्रियों ने सफर किया । पूरे दिन में बस ने चार चक्कर लगाए इस दौरान कुल 147 यात्रियों ने सफर का लुफ्त उठाया। आप भी पहली डबल डेकर इस सिटी बस का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। रविवार को शहर में जनता के लिए यह बस शुरू हुई तो लोगों में इसके लिए उत्साह दिखाई। हालांकि छुट्टी के चलते पहले दिन बस में काम यात्री मिले।

वन यूपी वन कार्ड से पेमेंट पर दस प्रतिशत की छूट –
सिटी ट्रांसपोर्ट के एचडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि बस योजना कामता अवध बस स्टेशन से सुबह 7:00 बजे और अमौसी के लिए चलेगी इसमें एक साथ 65 यात्री बैठ सकते हैं। डबल डेकर बस का किराया इलेक्ट्रॉनिक बसों के बराबर ही है महिलाओं को एमएसटी पर किराए में 50% की छूट मिलेगी। वन यूपी वन कार्ड से पेमेंट पर किराए में 10% की छूट मिलेगी।

महिलाएं मुफ्त में कर सकेगी सफर –
हर शनिवार को डबल डेकर बस हेरिटेज बस के रूप में चलेगी इसमें महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगे या बस एक बार चार्ज होने पर 145 किमी तक चलेगी। बस में पांच सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाया गया है रियल टाइम लोकेशन के लिए इसमें व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस भी लगी है।