रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। गुरुवार सुबह सादी वर्दी में पहुंचे कुछ पुलिस वाले छात्र छात्रों को जबरन खींच कर ले आए छात्र अभी भी धरने पर डटे हुए हैं ….
- प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन हुआ आउट ऑफ कंट्रोल
- प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी लगातार बढ़ रही संख्या
- प्रदर्शन करें छात्र फायदा उठा रही सियासत
- यूपीपीएससी के किसी फैसले को लेकर प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्र
- कब तक चलेगा प्रयागराज में प्रदर्शन
प्रयागराज में अभ्यर्थियों का चौथा दिन में प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कार्य अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोक – झोंक और हाथापाई हो रही है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। मौके पर भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है। प्रदर्शन कार्यों अभ्यर्थियों ने बैरिकेटिंग तोड़ दिए हैं। बैरिगेटिंग तोड़कर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंच गए हैं।
पुलिस ने आयोग जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया था प्रतियोगी छात्रों को रोकने के लिए सैकड़ो पुलिसकर्मी तैनात पर आक्रोशित प्रतियोगी छात्रों ने पुलिस की दो स्तरीय बैरिकेटिंग को तहस – नहस करते हुए फिर से आयोग पहुंच गए।
प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुसे पुलिस –
प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती का कहना है कि छात्र राज्य पीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों से अनुरोध किया जा रहा है। कि वे संवैधानिक तरीके से अपना विरोध जारी रखें और उनकी मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने बताया कि बुधवार को सामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और उनके खिलाफ मामले दर्ज किया गया वे छात्र नहीं बल्कि असामाजिक तत्व है जिनका आपराधिक इतिहास है ऐसे सामाजिक तत्व विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं और छात्रों को भड़का रहे हैं उनकी पहचान की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है।