राजधानी लखनऊ में ठंड ने दी दस्तक

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पश्चिमी यूपी संग लखनऊ की हवा में जहरीली कण खुल गए। मेरठ और एक्यूआई 500 के पास जा चुका है। गाजियाबाद और नोएडा का भी एक्यूआई खराब श्रेणी में जाने अपने शहर का एक्यूआई ….

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा शुक्रवार को लखनऊ की सुबह घने कोहरे में लिपटी रही इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई सुबह ऑफिस जाने के लिए लोगों ने स्वेटर और जैकेट पहने नजर आए कोहरा इतना घना रहा कि वाहनों को आवागमन के लिए लाइट जलानी पड़ी।

इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट होने के साथ ही दिन की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है। इसके पहले प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को पछुआ हवाएं चली। इसके ऐसी सुबह शाम की हवा में सिरहन महसूस की गई साथ ही पूर्वी और पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली हालांकि अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला और दिन में अभी भी तपिश महसूस की गई।

पश्चिमी यूपी के शहरों और राजधानी लखनऊ का हर इलाका जहरीली दवाओं की चपेट में है सबसे बुरी स्थिति दिल्ली से सटे एनसीआर की है। यहां एक यूआई का स्तर खतरनाक श्रेणी में है। इन हवाओं में अधिक समय तक रहने से साथ संबंधी स्थाई बीमारी हो सकती हिन्। डॉक्टर ने तीन लेयर के मास्क लगाकर निकालने की सलाह दी गाजियाबाद के वसुंधरा में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 436 दर्ज किया गया। वहीं मेरठ में एक्यूआई 446 रिकॉर्ड हुआ जो खतरनाक श्रेणी में है।