महाराष्ट्र के रुझानों में भाजपा गठबंधन को बहुमत… शिंदे बोले – सीएम तीनों पार्टियों मिलकर तय करेगी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
झारखंड और महाराष्ट्र में इलेक्शन रिजल्ट आज घोषित किया जा रहे हैं। महाराष्ट्र में एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है। वहीं झारखंड में जेएमएम गठबंधन आगे है। महाराष्ट्र में 288 और झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव हुए थे…

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे राज्य में राजनीतिक सुनामी लेकर आए हैं। इस राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बीजेपी शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन महायुद्ध प्रचंड जनमत के साथ वापसी कर रहा है।अकेली बीजेपी शिवसेना और एनसीपी तीनों ने ही धुआंधार प्रदर्शन किया। ताजा अपडेट के मुताबिक 288 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में महायुद्ध को 218 सीटों पर लीड मिलती रही राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सिम चाहिए।

इस चुनाव में बा का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है अब तक के रुझानों में शिवसेना यू बट 18 सेट शरद पवार की सीपी 13 सीटों पर और कांग्रेस भी सीटों पर आगे चल रही है जबकि इस खेमे के अन्य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं कुल मिलाकर महाराष्ट्र में बा 54 सीटर पर आगे चल रहा है।

क्या है माझी लाडली बहीण योजना जो बनी ‘गेमचेंजर’
महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून 2024 को मुख्यमंत्री माझी लाडली बहीण योजना शुरू करने को मंजूरी दी थी। इस योजना के जरिए महाराष्ट्र में 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं को 1500 रुपए की आर्थिक मदद भी जारी की। इस योजना के लाभ सीधे डीबीटी द्वारा महिलाओं को उनके खाते में दिया जा रहा है। सरकार का कहना है कि राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी अहम भूमिका को मजबूत करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।

रक्षाबंधन पर शुरू की गई इस योजना को सरकार द्वारा महाराष्ट्र के अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है। इस योजना के लिए राज्य के खजाने से सालाना ४६ ,000 करोड रुपए के आवंटन की आवश्यकता होगी। महाराष्ट्र सरकार ने योजना के तहत दिवाली बोनस 2024 की घोषणा भी की थी। पात्र महिलाओं को माझी लाडली बहीण योजना दिवाली बोनस 2024 पहल के जरिए चौथी और पांचवी किस्त के भुगतान में ₹3000 सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए गए थे।

इधर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए एक बार फिर से अपनी दावेदारी पेश की। शिवसेना के एकनाथ शिंदे से जब पूछा गया कि चुनाव के पहले से ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी सीएम उसका होगा। तो इस पर शिंदे ने कहा ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी सीट ज्यादा होगी उसका ही सीएम होगा अंतिम आंकड़े आने की बाद सभी पार्टियों बैठकर बात करेंगे तब सीएम का नाम तय किया जाएगा।