पर्थ टेस्ट में यशस्वी और राहुल की हाफ सेंचुरी… दूसरे दिन भारत की लीड 218 रन हुई

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यशस्वी अब तक 193 गेंद का सामना किया और अब तक सात चौके और दो छक्के लगाए हैं। वहीं राहुल ने अब तक 153 गेंद का सामना किया और चार चौके लगाए …

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 218 मजबूत पकड़ बना ली। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में भारत को धमाकेदार शुरुआत रहे दिलाई हैं। भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गवाए 57 ओवर में 172 रन बना लिए और कल 218 रन की बढ़त बना ली है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल डटकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन स्टंप पर तक नाबाद लौटे यशस्वी 193 गेंद में 90 और केएल राहुल 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पहला विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी हो चुकी है। जो कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

राहुल और यशस्वी ने दिखाया दम –
आईपीएल 2025 के लिए नीलामी 24 और 25 नवंबर को है। उससे एक दिन पहले केएल राहुल ने दम दिखाया यह फॉर्म में लौट चुके हैं। भले ही उन्होंने टेस्ट में रन बनाए लेकिन राहुल के पास T20 में काफी रन और अगर उनका आत्मविश्वास जगाता है तो वह T20 और आईपीएल में भी कमाल कर सकते हैं। उन पर नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। वही यशस्वी और कैलेंडर वर्ष में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी ने अब तक के इस कैलेंडर वर्ष में 34 छक्के लगाये। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड में ब्रेंडन मैकुलम द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मैकुलम ने 2014 में 33 छक्के लगाए थे। इन दिनों इन दोनों के बाद बहन स्टोक्स का नाम आता है। उन्होंने 2022 में 26 छक्के लगाए थे।

भारत को मिली 46 रनों की वर्णन –
इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह में 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 150 रंग बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी। जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला तो राहुल ने अपने तकनीकी कौशल का फिर प्रदर्शन किया। दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंद का सम्मान किया तो दिल्ली गेंद को नसीहत दी।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में 7 चौक और दो चाको की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विविदास्पद बात फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना दिया है जिसमें चार चौके शामिल है।

भारत की पहली पारी –
भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया की 11 बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 49.3 ओवर में पूरी टीम से बन गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पढ़ने से 35 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी के लिए भारत की शुरुआत खराब रही थी। यशस्वी जयसवाल और तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त पडीकक्ल खाता खोलना बिना पवेलियन लौटे। विराट कोहली 5 रन और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वंशिगटन सुंदर भी चार रन बना चुके हैं।पंत और नीतीश ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कमिंस ने तोड़ा पंत के आउट होते ही भारतीय पारी 150 रन पर सिमट गई। हर्षित राणा 7 रन और बुमराह 8 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए। वही मिचेल स्टार्क ,पैंट कमिंस और मार्श 2-2 विकेट मिले। इसी के साथ चायकाल भी हो गया।