रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लूट के विरोध में साले बहनोई ने कारोबारी की हत्या कर दी थी पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब आरोपियों तक पहुंची….
राजधानी में कठौता झील के पास 10 दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किय। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में जीजा साले को गिरफ्तार किया। सोमवार को एडीसीपी ईस्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने बैग लूटने के इरादे से घटना को अंजाम दिया था। लेकिन बैक खोलने पर 125 रुपए ही निकले थे। इस बात का खुलासा चिनहट पुलिस ऑफ पूर्वी जून की सर्विलांस टीम की संयुक्त जांच में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बताया कि इंदिरा नगर सेक्टर 9 निवासी कारोबारी फरीद 12 नवंबर को दोपहर 12:00 घर से लोहिया संस्थान दवा लेने की बात कह कर निकले थे। इसके बाद लापता हो गए थे। उनका शव 13 नवंबर को कटौता झील के पास मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसकर हत्या की पुष्टि हुई थी। फिर वह शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे। फरीद के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
पहले पी शराब फिर पीटने के बाद की हत्या –
एडीपी ईस्ट पंकज कुमार सिंह ने बताया कि , आरोपी सूरज उर्फ अर्जुन और उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू आपस में जीजा साले हैं। उनकी मुलाकात कुर्सी रोड थाना गुडंबा निवासी कॉस्मेटिक कारोबारी फरीद से पॉलिटेक्निक चौराहे के पास हुई थी। इसके बाद दोनों का आपस में परिचय हुआ। घटना वाले दिन दोनों आरोपी पहले मृतक को लेकर चिनहट की कठोरता झील के पास गए इसके बाद वहां सब ने शराब पी मृतक के पास एक बैग था और आरोपी को लगा कि इस बैग में रुपए हैं बैग को लूटने के चक्कर में दोनों ने पहले फरीद को पीटा उसके बाद बेल्ट से गला कसकर युवक की हत्या कर दी। बैग में मात्र 125 रुपए ही थे। रात भर शव झील के किनारे पड़ा रहा सुबह रहगीरो ने देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मौजूद अस्पताल के पर्चे और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। सूचना के बाद मृतक के बड़े भाई मोईन अनवर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कराया था।
पहली मुलाकात में ही रच ली थी लूट की साजिश –
गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। आपस के लोग भी इन्हें नहीं पहचानते थे। इस वजह से खोजबीन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा करीब 100 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो पाई इसमें से गोमती नगर के पत्रकार पुरम में अस्थाई रूप से झुग्गी में रहने वाले आरोपी सूरज कुमार पर पहले से मारपीट और रेप के दो केस दर्ज हैं वह मूल रूप से बाराबंकी जनपद का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपीय उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू विभूतिखंड थाना क्षेत्र में झुग्गी में रहता है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।