रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में पत्नी के हत्या कर एसडीआरएफ के जवान ने फंदा लगाकर जान दे दी लाश से देख घर वाले चीख उठे पुलिस मामले की जांच कर रही है…
यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर इलाके में एसडीआरएफ के 27 वर्षीय जवान अजय सिंह और उनकी पत्नी 23 साल की नीलम का शव मिला। जवान का शव पंखे से लटकता हुआ और पत्नी का शव बेड पर मिला। पत्नी के गले में भी रस्सी बांधी थी। दोनों की डेढ़ साल पहले हुई थी शादी। मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य पत्नी को फंदे पर अजय ने लटका कर देख कर रस्सी काटकर उतरा था। इसके बाद घबराकर फांसी लगा ली। वही आस – पड़ोस के लोगों ने पत्नी की हत्या कर अजय के फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। अजय मूल रूप से आगरा का रहने वाला था। यहां बिजनौर में एसडीआरएफ यूनिट के पास किराए के मकान में रहता था।
दरवाजा भीतर से बंद था –
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची रोशनदान से झांक कर देखा गया तो और आरक्षी अजय सिंह फंदे पर लड़के थे। दरवाजा भीतर से बंद था। दरवाजा खोलकर वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। वही बेड पर उनकी पत्नी नीलम का शव पड़ा था। अजय की शादी नगला पदी , थाना न्यू आगरा जनपद आगरा निवासी अमर सिंह की बेटी नेहा से हुई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी –
पुलिस ने एसडीआरएफ के अवसरों को घटना की जानकारी देती है उन्होंने यह कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी माना जा रहा है कि अजय ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या के इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी।