रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
देश की प्रमुख वाहन निर्माता होंडा कार इंडिया की ओर से एमजे 2024 को भारतीय बाजार में लॉंच कर दिया गया हैं इस कॉम्पैक्ट सदन कार का सीधा मुकाबला से होगा …
जब भी बात कारो की होती हैं तो ज़्यादातर लोगो के जेहन में एक सेडान की ही छवि उभर कर आती हैं चमचमाती सड़क पर लम्बी बोनट ओर पीछे के तरफ जाती रूफ लाइन जब रियर साइड निकली हुई बोनट से अटैच होती हैं जो स्ट्रक्चर तैयार होता हैं वो एक की तस्वीर को पूरा करता हैं।
होंडा की ओर से भारतीय बाजार में तीसरी जेनरेशन होंडा एमजे 2024 को 4 दिसम्बर 2024 को लॉंच कर दिया हैं। इस गाडी को कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में लॉंच किया गया हैं। कंपनी की इस गाड़ी का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला साऊथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की और कार के साथ होता हैं।
कंपनी की ओर से नई जेनरेशन होंडा एमजे 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स के ऑफर किया गया हैं। इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलाइट्स 15 इंच के टायर फ्लोटिंग टचस्क्रीन सात इंच टीएफटी टचस्क्रीन सेमि डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच ,एपल कार प्ले , एड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा अमेजन को कंपनी ने कुल तीन वैरियंट्स (V,VX ओर ZX ) में पेश किया हैं। जिनकी कीमत 7.99 लाख रूपये से लेकर 10.90 लाख रूपये तक जाती हैं। दूसरी ओर Maruti Dzire पेट्रोल इंजन के साथ इंजी वैरियत में भी आती हैं ये का कुल 4 वेरियट्स LXI , VXI ,ZXI और ZXI PLUS में आती हैं इसकी 6.79 लाख रूपये से लेकर 10.14 लाख रूपये के बीच हैं।
होंडा की ओर से नई जेनरेशन अमेज 2024 में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया हैं। जिससे इसे 90 पीएस की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा होंडा की ओर से अमेजन 2024 में दो ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जाएगें। इसमें मैनुअल ओर सीवीटी ट्रांसमिशन होगा। मैनुअल तृणमिशन से 18.65 किलो मीटर ओर सीवीटी से इसे 19.46 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगी।
दो लाख रूपये डाउन पेमेंट के बाद कितनी ईएमआई –
अगर होंडा एमजे 2024 के बेस खरीदते हैं तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फैन्स किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रूपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको करीब 69.8086 रूपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 698086 रूपये दिए जाते हैं। तो हर महीने सिर्फ 11232 रूपये की ईएमआई आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कर –
अगर आपने 9 फीसदी से ब्याज दर के साथ 7 साल के लिए 698086 रुपए का बैंक से कार लोन लेते हैं तो आपको 7 साल तक 1232 रुपए की ईएमआई हर महीने देनी होगी ऐसे में 7 साल में आप होंडा अमेजॉन 2024 के भी वेरिएंट के लिए करीब लाख रुपए बताओ ब्याज देंगे इसके बाद आपकी कर की कुल कीमत एक्स शोरूम , ऑन रोड ऑन ब्याज मिलाकर करीब11.43 लाख रुपए देंगे।