बिहार: दो महीने के बेटे की हत्या : कहां बच्चा नाजायज है , पैसे दो तब तुम्हें रखेंगे

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

दहेज के लिए हमेशा अपनी पत्नी से लड़ता था , कहता था, ये ‘मेरा बच्चा नहीं, नाजायज बच्चा हैं। एक लाख रुपये अपने मायके से लेकर आओ तब रखेंगे….

पति – पत्नी की आपसी विवाद में पुत्र की गला घोट कर हत्या के मामले में बच्चों की मां रूबी कुमारी ने थाने में लिखित आवेदन देकर शुक्रवार को सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज मामले में बताया कि मेरी शादी वर्ष 2019 में हुई थी मायके वालो ने शादी में 5 लाख खर्च किए थे। मुझे दो पुत्र और पुत्री है। 4 दिसंबर को पति राजकुमार अपने माता-पिता भाई बहन के सहयोग से मेरे मायके वालों से एक लाख की मांग करने लगे और सभी नामजद आरोपी ने मिलकर मेरे पुत्र रोशन कुमार दो माह को गला घोट का मार डाला। मृत्यु पुत्र का स्वरोपी लेकर भागने लगे गांव के लोगो ने थाने को सूचना दी पुलिस आई और मेरे मृत पुत्र का शव बरामद किया। पत्नी ने बताया कि पति प्राइवेट चालक का काम करने के आड़ में नशे का सेवन और नशीले पदार्थ का कारोबार करते थे। पति सहित अन्य एआरओपी घर से फरार चल रहे हैं। पुलिस मृत बच्चे कि दीदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।