रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यह पहली बार नहीं था पहले भी मुझे और मेरे साथ पढ़ने वाले बच्चों को ऐसी खतरनाक सजा दी गई। बात – बात पर टीचर पिटाई करते हैं। सभी के सामने गलत शब्द बोलते मैने बस पाठ याद नहीं किया तो दोस्तों के सामने मेरे कपड़े उतरवाकर कर पीटा ….
लखनऊ काकोरी में सबक किताब का पाठ ना सुनने पर मदरसा टीचर ने कक्षा 2 में पढ़ने वाली छात्रा के कपड़े उतार कर बेशर्मी से पीटा इतना ही नहीं टीचर ने पिटाई करते हुए उसका सिर सेट में लड़ा दिया जिससे छात्रा बेहोश हो गई। दूसरे टीचरों ने छात्रा के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद मदरसा पहुंचे परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए। पिता ने मदरसा टीचर पर आरोप लगाते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की है।
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 12 साल की एक बेटी है वह काकोरी के दारुल फारूकी मदरसा में कक्षा 2 की छात्रा है। बेटी मारिया मदरसा में पढ़ने गई थी शिक्षक अब्दुल कारी ने बेटी से एक चैप्टर के बारे में पूछा बेटी को वह याद नहीं था। इससे नाराज होकर अब्दुल कारी ने बेटी के कपड़े उतार कर उसकी पिटाई कर दी। पीटने के बाद अब्दुल कारी ने बेटी का सिर सीट में लड़ा दिया । जिससे वहां बेहोश हो गई।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज –
पिता ने आरोप लगाया कि पीटने के बाद अब्दुल कारी ने बेटी का सिर सीट लड़ा और तब तक मारते रहे जब तक बेटी बेहोश नहीं हो गई। पूरी घटना की जानकारी वहां के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने फोन करके उनको दी जिसके बाद उन्होंने स्कूल पहुंचकर बेटी की स्थिति देखी तो उनके होश खराब हो गए उन्होंने बेटी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक को उन्हें इलाज किया चौकी इंचार्ज काकोरी कस्बा राज बहादुर सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया आरोपी शिक्षक के खिलाफ के दर्ज किया गया है।