विदेशी फंडिंग केस , भीड़ ने मुफ़्ती के एनआईए से छुड़ाया

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मदरसा शिक्षक के घर छापेमारी की है अधिकारियों ने बताया कि यहां कार्रवाई ऑनलाइन मदरसा कक्षाओं के माध्यम से विदेशी बच्चों को पढ़ने से जुड़ी विदेशी फंडिंग की जांच का हिस्सा है ….

विदेश तक दीनी तालीम के लिए ऑनलाइन क्लास चलने वाले मुक्ति के सहारे एटीएस और एनआईए विदेशी फंडिंग का सुराग तलाश में जुटी है। गुरुवार तड़के करीब 4:00 एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम ने छापा मारा।

झांसी कोतवाली क्षेत्र स्थित सलीम बाग बाहर दतिया गेट निवासी खालिद नदवी दीनी तालीम की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास चलाता था। गुरुवार तड़के केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम यहां पहुंची। विदेशी फंडिंग मामले में एजेंसियों के पास अहम सुराग है। खालिद के घर आने से पहले उनके रिश्तेदार मुकरयाना में छोटी मस्जिद निवासी साबिर नदवी के यहां भी टीम पहुंची थी। उससे भी पूछताछ की गई लगभग 1 घंटा चली पूछताछ के बाद पुलिस के पहरे में छोड़कर जांच टीम खालिद के यहां पहुंची।

घंटे चली पूछताछ के बाद एनआईए की टीम जब मुफ़्ती को हिरासत में लेकर घर से बाहर निकलने लगी तभी समर्थकों ने झुंड में टीम को घेर लिया समर्थन मुफ्ती को हिरासत में ले जाने का विरोध कर रहे थे। समझने की कोशिश पर एनआईए और मुफ्ती के समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई। इस पर समर्थक उग्र हो गए मुफ्ती खलील नदवी को छुड़ा – छुड़ा कर ले जाने लगे। पुलिस और एनआईए की टीम ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। लेकिन लोग नहीं माने और मुक्ति को खींचकर अपने साथ ले गए।

विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंचकर लोगों से पूछताछ की मुफ्ती खालिद को हिरासत में ले जाने की सूचना हजारों लोगों की भीड़ मोहल्ले में जमा हो गई सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल बुला लिया गया।

मुफ्ती खलील ने कहा , ‘रात करीब वह ढाई तीन बजे और या दिल्ली के लोगों ने मेरे दरवाजे पर दस्तक दिए उन्होंने पूरे घर की अच्छी तरह से जांच की और उन्हें कुछ भी नहीं मिला उन्होंने जो भी किताबें संदिग्ध लगी उन्होंने उसे ले लिया वह पासपोर्ट सऊदी अरब का पुराना वीजा जैसे दस्तावेज ले गए उन्होंने मेरे फोन की जांच की और मेरे व्हाट्सएप सम्पर्को और समूह के बारे में पूछताछ की उन्होंने मोहम्मद इलियास घुमन के बारे में पूछा मैं एक ऑनलाइन इस्लामी कोचिंग सेंटर चलाता हूं जहां मैं भारतीय और एनआरआई छात्रों को पढ़ा हूँ। उन्होंने मेरे बैंक स्टेटमेंट भी चेक किया।

मदरसा में टीचर है मुफ्ती खालिद –
लोगों की माने तो मुफ्ती खालिद शहर काजी के भतीजे हैं और वह मदरसा में टीचर भी है उनके घर के दरवाजे में क्लास के बारे में पोस्ट भी चस्पा है इसमें क्लास के बारे में जानकारी दी गई है।