रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूपी के संभल जिले में खरगोश सारी सारी में 40 साल बाद मंदिर के द्वारा खोले गए हिंसा वाले इलाके में इस मंदिर को कई साल पहले बंद कराया गया था जिला प्रशासन ने इस मंदिर की सफाई कराई जेसीबी से खुदाई में एक कुआं मिला है…
शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान 46 साल बाद बंद भगवान शिव का मंदिर खुलवाया गया। यह मंदिर मोहम्मद खान सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया। जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था। बाद में मकान भेज दिया गया और तब से यह बंद पड़ा था। जिलाधिकारी डीएम और पुलिस अधीक्षक की निगरानी में मंदिर की सफाई कराई गई और क्रेन की खुदाई शुरू करेगी इंडियन ने बताया कि मकान में मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है।
सैकड़ो घरों के अंदर पकड़ी बिजली चोरी –
बता दे कि संभल में डीएसपी और एसएसपी ने भारी पुलिस फोर्स बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों के साथ शनिवार सुबह के अंधेरे में ही पूरी इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी थी जहां कार्रवाई के दौरान सैकड़ो घरों के अंदर बिजली के बड़े-बड़े हीटर और पानी की टंकी में लगी हुई। गर्म पानी के रॉड से बड़े स्तर पर बिल्ली चोरी होती है पकड़ी गई। इसी के साथ इलाके के तीन मस्जिदों के अंदर जा रहे बिजली के तारों से भी घरों को बिजली सप्लाई होती है पकड़ी गई है एसपी डीएम ने मस्जिद से बिजली चोरी होने की पुष्टि की है।