रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लोकसभा में एक देश एक चुनाव वाला विधेयक पेश हो गया। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने या फिर लोकसभा में पेश किया। बिल का कॉंग्रेस , डीएमसी सपा समेत गई दलों ने विरोध किया। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आखिर इस बिल को लाने की जरूरत ही क्या है। यह तो एक तरह से तानाशाही को थोपने की कोशिश है ….
सदन में आज का वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रावधान करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश हो गया। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संविधान (१२९वा संशोधन ) विधेयक 2024 लोकसभा में पेश किया। वहीं , राज्यसभा में आज भी संविधान पर चर्चा जा रही है। बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा , दोनों ही सदनों के अपने सदस्यों को तीन लाइन ह्विप जारी कर सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा हैं।
इस देश में जब चुनाव की शुरुआत हुई थी तब एक साथ ही इलेक्शन होते थे। यह कोई नहीं बात नहीं अलग-अलग चुनाव तो 1967 में शुरू हुए इस कांग्रेस ने कई राज्यों में राष्ट्रपति शासन थोप दिया था और सरकारों को बर्खास्त किया जाने लगा। सरकार हमेशा इलेक्शन मोड में रहती है। इनमें बड़े पैमाने पर चर्चा होता है कांग्रेस ने कहा कि आप बिल संघीय ढांचे के खिलाफ है और संविधान की आत्मा पर चोट हैं। विपक्ष ने कहा कि इसके चलते कई सरकारों को हटाना पड़ेगा और विधानसभा में भंग होगी या संघवाद के भी विपरीत होगा।
अखिलेश यादव ने भी इसका विरोध किया और कहा कि एक की भावना तानाशाही की ओर ले जाने वाली है। उन्होंने कहा कि इससे देश में तानाशाही आएगी और संघीय लोकतंत्र के लिए रास्ता बंद होगा वहीं धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अभी पिछले सप्ताह ही संविधान बढ़ाने की इस सदन में कसमें खाई गई थी और आज एक देश एक चुनाव का बिल लाया गया। जो मूल भावना के ही खिलाफ है कांग्रेस लीडर मनीष तिवारी ने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिलता है। तो क्या पूरे देश का चुनाव होगा उनका कहना था कि ऐसे नियम की स्थिति में तो बड़ी संख्या और विधानसभाओं को भंग करना होगा और सरकारी बर्खास्त करनी होगी।
जितने दिन चाहेंगे उतने दिन का समय चर्चा के लिए देंगे – ओम बिरला
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले भी सारी व्यवस्था दे दी है। पुरानी परंपरा भी बता दिए मंत्री जी ने भी कह दिया है कि जेपीसी गठित होगी। जेपीसी के समय व्यापक चर्चा होगी और सब दल के सदस्य होंगे। जब बिल आएगा तो सबको पूरा समय दिया जाएगा और डिटेल चर्चा होगी। कितने दिन आप चर्चा चाहेंगे उतने दिन का समय दिया जाएगा।