रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
एमबीए करने वाले छात्रों का सपना होता है कि मैं देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले अपने आईआईएम के बारे में तो जरुर जानते होंगे लेकिन क्या अपने बच्चे आईआईएम के बारे में सुना है। भारत में नौ बेबी आईआईएम हैं और इन कालेजों को बेबी कहे जाने के पीछे भी ख़ास और दिलचस्प वजह हैं…
बेबी आईआईएम उन मैनेजमेंट इस्टीट्यूट को कहा जाता जिनकी स्थापना 2011 के बाद हुई। भारत में 2011के बाद कुल 9 बेबी आईआईएम को स्थापना की गई हैं।
बेबी आईआईएम क्यों कहा जाता हैं –
बेबी आईआईएम के भारतीय प्रबंधन संस्थान परिसर हैं जो 2011 के बाद स्थापित किये गए थे। चूँकि वे आईआईएम का सबसे नया ग्रुप हैं। इसलिए उन्हें बेबी आईआईएम कहा जाता हैं। इन संस्थानों को शीर्ष छह आईआईएम द्वारा मार्ग दर्शन दिया जाता हैं। पाठ्यक्रम का पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति पुराने आईआईएम के समान ही हैं। नवीनतम तकनीक और बुनियादी ढांचे वाले परिसरों के कारण इन बेबी आईआईएम की एमएचआरडी – एनआईआरएफ रैकिंग में भारत के शीर्ष ५० एमबीए कालेजों में भी स्थान दिया गया हैं। ” बेबी आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए आपको कॉमन एडमिशन प्रोसेस (सीएपी ) किल्यर करना होगा इसका मतलब हैं सीएटी स्कोर के आधार पर आपको रिटेन एग्जाम। इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा इसके अलावा 10वी 12वी और ग्रेजुएशन के मार्क्स भी देखे जाते हैं।
कहाँ – कहाँ हैं बेबी आईआईएम –
भारत में बेबी आईआईएम कैम्पस की बात करे तो यह आईआईएम अमृतसर , आईआईएम बोधगया ,आईआईएम काशीपुर ,आईआईएम त्रिची ,आईआईएम नागपुर , आईआईएम संबलपुर आईआईएम सिरमौर ,आईआईएम विशाखापत्तनमन और आईआईएम जम्मू में स्थित हैं।
सबसे ज़्यादा और कम फ़ीस वाले बेबी आईआईएम –
सबसे कम फ़ीस विशाखापट्टम के आईआईएम की हैं। जो 17.82 लाख रूपये सालाना हैं। सबसे ज़्यादा फ़ीस आईआईएम संबलपुर की हैं। जी 21.01 लाख रूपये सालाना हैं। बाकी सभी बेबी आईआईएम की फ़ीस इसी रोज क बीच आती हैं यह फ़ीस अन्य पुराने आईआईएम संस्थानों से काफी कम हैं।
सबसे अच्छे पैकेज वाले बेबी आईआईएम –
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ,आईआईएम संबलपुर में अब तक का सबसे ज़्यादा पैकेज 64.61 एलपीए का दिया हैं इसका औसत प्लेसमेंट पैकेज 16.63एलपीए हैं।