नए साल पर खास अंदाज में कहे हैप्पी न्यू ईयर

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
नया साल आने में बस एक दिन बचा है 31 दिसंबर की रात ऐसे ही दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में आप भी चाहोगे की न्यू ईयर पर कुछ खास विशेष के साथ अपने करीबियों का नया साल मुबारक कहानी ….

साल 2024 बस कुछ ही घंटे में सबको अलविदा कहने वाला है। यह साल किसी के लिए नहीं उपलब्धियां तो किसी के लिए नए संघर्ष साथ लेकर आया था। पर हर अब दुनिया भर के लोग नए साल 2025 के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। नया साल एक बार फिर लोगों के मन में एक नई उम्मीद है। एक नए सपना का बीज होने वाला है ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों आप परिजनों को हैप्पी न्यू ईयर की विशेज कुछ शायराना अंदाज में भेजना चाहते हैं तो यह लाइन आने वाले न्यू ईयर के लिए ….

😀 सुख , संपत्ति , सादगी ,सफलता स्वास्थ्य सम्मान शांति एवं समृद्धि मंगल कामनाओं के साथ मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

😀 नया साल आया बनके उजाले खुल जाए आपकी किस्मत के ताले
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें।

😀 नया साल हो तुम्हारे लिए खास
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात सपना हो जाए पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात
मुबारक हो यह नया साल।

😀 हर साल आता है हर साल जाता है
इस साल आपको वह सब मिले जो आपका दिल चाहता है।