रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
मेरठ में जिस दंपति और उसकी तीन बेटियों की हत्या की गई हैं। उनका ये पहला निकाह नहीं था …
बनारस में एक ही परिवार के पांच लोगो की हत्या का अभी तक पुलिस ने खुलासा भी नहीं किया हैं। और इसी बीच मेरठ के लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन कालोनी में एक ही परिवार के पांच लोगो की निर्ममता से हत्या कर दी गई हैं। इस हत्याकांड को बेहंद ही क्रूरता से अंजाम दिया गया था। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फूटा रोड पर मोईन व उसके परिवार का शव बीएड के अंदर पड़ा हुआ मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही इसकी जानकारी हुई लोगो की भीड़ घर के बाहर इकट्ठी हो गई।
घर के बाहर गेट पर लगा ताला –
मोईन का भाई घर पर पंहुचा तो देखा की घर के बाहर ताला लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते मकान के अंदर पहुंचे और कुछ पुलिसकर्मियो ने दरवाजे का ताला तोडा और अंदर गए अंदर का नजर कुछ ऐसा था कि जमीं पर सब सामान फैला हुआ था। कपडे बिखरे पड़े थे कमरे में खून भी फैला हुआ था बीएड में सामान रखने के लिए बॉक्स बना हुआ था और बच्चियों कि लाशे बैड के संदर बॉक्स में रखी थी जबकि मोईन और पत्नी कि लाश बैड के पास थी।
बताया जा रहा है कि मोईन अपने परिवार को लेकर करीब डेढ़ महीना पहले इस इलाके में पहुंचा था और वहां उसने किराए का मकान लिया था। घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था मोईन ने इस इलाके में प्लॉट भी लिया था और वहां पर वह अपना मकान तैयार कर रहा था। अभी मंगलवार को ही मकान में लेंटर डाला गया था मकान बनने की खुशी में आसमा ने लड्डू भी बाटे थे मोहल्ले परिवार के लोगो का कहना हैं कि आखिर किसने हंसते खेलते परिवार को खत्म कर दिया।
परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी –
पांच हत्याओं के मामले में मृतक महिला के परिजन थाने में तहरीर दिए। इसमें तीन नाम दर्ज है बाकी अज्ञात में तहरीर है मेरठ पुलिस ने दो नाम दर्ज लोगों समेत कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जारही हैं एक नाम दर्ज युवक फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी ने बताया कि जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।