रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश के मामले में खुलासा हो गया महिला की 10 महीने पहले हत्या की गई थी आरोप है कि लविंग पार्टनर पर है आरोपी शव को फ्रिज में रखकर भाग गया था। पुलिस ने उसे उज्जैन से गिरफ्तार किया है ….
मध्य प्रदेश के देवास में फ्रिज से एक महिला की सड़ी गली लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। बायपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान से महिला की लाश बरामद हुई यह मामला तब सामने आया जब मकान के एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी। मकान में रह रहे किराएदार बलबीर सिंह ने मकान मालिक और स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोलकर देखा तो फ्रिज के अंदर महिला का शव पड़ा हुआ था।
पूर्व किराएदार पर शक –
बताया जा रहा कि मकान के पिछले किराएदार संजय पाटीदार ने जून महीने में मकान खाली कर दिया था हालांकि उसने अपने कुछ सामान जिसमें यह फ्रिज भी शामिल था वह कमरे में छोड़कर रखा था इस फ्रिज में अब महिला की लाश मिली जिसके बाद पुलिस को पूर्व किराएदार द्वारा हत्या का अंजाम देने का शक है वहीं दूसरे किराएदार बलवीर सिंह जो मकान के दूसरे हिस्से में अपने परिवार के साथ रहते हैं उन्होंने बताया की दुर्गंध इतनी तेज थी की स्थिति असहनीय हो गई। इसी कारण उन्होंने मकान मालिक को जानकारी दी जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।
शुक्रवार सुबह कमरे से असहनीय बदबू आने लगी। कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रिज खोला तो गल चुकी लाश निकाली पिंकी की लाश को चादर में लपेटा गया था पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ कि तो संजय पाटीदार का नाम सामने आया लोगों ने बताया कि वह मार्च 2024 से ही वहां नहीं दिखा पुलिस की तलाश करके पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।