रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि ईडी को सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने से पहले अनुमति लेनी होगी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट मेंयाचिका दायर कर कहा था कि उनके खिलाफ ईडी की चार सीट अवैध है ….
शराब घोटाले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में परिवर्तन निदेशालय ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले बीते 7 नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया थी। कि लोक सेवक के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्राधिकरण से मंजूरी लेनी होगी। ईडी ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को मास्टरमाइंड और किंगपिन बताया था।
शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट भेजने में देरी क्यों – हाई कोर्ट
पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को फटकार लगाई जस्टिस सचिन दत्त की सिंगल जांच बेंच ने कहा कि कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखना पड़े। इसलिए दिल्ली सरकार ने विधानसभा का विशेष स्तर बुलाने से अपने पैर पीछे खींच लिए। बीजेपी ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि शराब नीति घोटाले से दिल्ली को 2026 करोड रुपए का राजस्व घाटा हुआ। भाजपा ने दावा किया कि दिल्ली शराब घोटाले में आपके कई नेताओं को रिश्वत मिली।
क्या है दिल्ली का कथित शराब घोटाला –
17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया नई पॉलिसी की तहत शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकाने निजी हाथों में चली गई। दिल्ली सरकार का दावा था की नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी होगी।हालाँकि यह नीति शुरू से ही विवादों में रही और जब बवाल ज्यादा बढ़ गया तो 28 जुलाई 2022 को सरकार ने इसे रद्द कर दिया। कथित शराब घोटाले का खुलासा 8 जुलाई 2022 को दिल्ली की तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट से हुआ। इस रिपोर्ट में उन्होंने मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी की कई बड़े नेताओ पर गंभीर आरोप लगाए। दिल्ली के एलजीबीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की इसके बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया। इसमें पैसों की हेरा फेरी का आरोप भी लगा इसलिए मनी लांड्री की जान के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया।