बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला : रीड की हड्डी , गर्दन समेत 6 घाव

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
सैफ अली खान के घर देर रात अज्ञात शख्स ने उन पर हमला किया अब रिपोर्ट शहर की सीसीटीवी फुटेज में लेट नाइट किसी की एंट्री नहीं हुई। इसलिए माना जा रहा है कि पहले से उनके घर पर छिपा हो सकता है …

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने के बाद इंडस्ट्री में हलचल मची हुई। एक्टर पर बीती रात 2:00 बजे धारदार हथियार से वार किया गया । जिसमें वह जख्मी होंगे जानकारी के मुताबिक एक्टर के घर में चोर घुस आया था । एक्टर और चोर के बीच बहस और हाथापाई हुई जिसके पास सेफ पर चाकू से हमला हुआ फिलहाल एक्टर का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके अपार्टमेंट में बिल्डिंग के साथ भी मंजिल पर ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सैफ के घर में चोर घुसा कैसे।

पहले से छुप कर बैठा था हमलावर –
सैफ अली खान पर रात करीब 2:30 के आसपास हमला हुआ सीसीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से जुड़े सोर्सेस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आधी रात के बाद बिल्डिंग में कोई घुसता नहीं दिखाई दिया अब पुलिस कयास लगा रही है कि हमलावर शायद पहले ही उनके घर में छिपकर बैठा था और मौका पाकर देर रात वारदात को अंजाम दिया।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला रीड की हड्डी गार्डन समेत 6 गांव –
सैफ अली खान के घर देर रात अज्ञात शख्स ने उन पर हमला किया अब रिपोर्ट को लेकर सीसीटिवि फुटेज में लेट नाइट किसी की एंट्री नहीं हुई इसलिए माना जा रहा है कि चोर पहले से उनके घर पर छिपा हो सकता है।

कहां थी करीना –
मुंबई पुलिस आस -पास की बिल्डिंग और इलाके में स्निफर डॉग से लेकर जांच कर चुकी है। सैफ के घर काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर खान घर पर नहीं थी। वह सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थी। करीना के इंस्टा पर स्क्रीनशॉट भी है। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर के स्टेटमेंट के मुताबिक सुबह 5:30 बजे सैफ का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। सैफ की बॉडी में चाकू का टुकड़ा मिला। उनको कई छोटे आई सैफ हाथ पैर हिला पा रहे हैं। मतलब रीड की हड्डी सुरक्षित है सैफ और करीना की टीम की तरफ से अब सिर्फ इतना स्टेटमेंट आया हैं। कि इलाज चल रहा है मुंबई पुलिस जांच कर रही है वह मीडिया को अपडेट्स बाद में देंगे।