महाकुंभ में होगा विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति का शक्ति समागम

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ धार्मिक ही नहीं बल्कि राष्ट्र की दिशा व् दशा तय करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है आगामी 45 दिनों तक चलने वाले इस महायोजना में देश-विदेश से अनेक श्रद्धालु आएंगे त्रिवेणी संगम की धरती पर धर्म गुरुओं के पंडालो के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद का कई एकड़ में शिविर व्यवस्था रहती है यहां धार्मिक क्रियाकलापों के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक दृष्टि से भी यह मेला महत्वपूर्ण हो गया है।

विश्व हिंदू परिषद 19 जनवरी को मातृशक्ति , दुर्गावाहिनी की बहनो का शक्ति समागम का आयोजन कर रहा है इस समागम में महिलाओं बेटियों की सुरक्षा सम्मान से जुड़े अनेक विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा। संगम नगरी में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में शक्ति समागम होगा जिसमें लखनऊ क्षेत्र के सभी जिलों की मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बहने हिस्सा लेंगी इस क्रम में आज हरदोई जिले से 18 जनवरी दिन शनिवार को बस के माध्यम से मातृशक्ति की बहनों को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया है ,विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्षा कुसुम लता गुप्ता (रेशमा) के नेतृत्व में बस कुंभ नगरी को प्रस्थान की गई।
विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राहुल दीक्षित ने बताया कि मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी समागम में वर्तमान में चल रहे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी वर्तमान में लव जिहाद एक ऐसा मुद्दा है जिसका शिकार हमारी बहन बेटियां बन रही है उनको कैसे बचाना है बच्चों को संस्करवान कैसे बनाना है ऐसे तमाम राष्ट्रवादी मुद्दों पर वहां चर्चा होगी।