रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने रविवार को हिमानी मोर से शादी की दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने की शादी …
- नीरज चोपड़ा ने चुपके-चुपके रचाई हिमानी मोर से शादी
- अमेरिका में पढ़ाई करती है नीरज की दुल्हन हिमानी मोर
भारत के भाला फेक स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दो दिन पहले सोनीपत की हिमानी मोर से विवाह किया। स्टार खिलाड़ी 27 वर्षीय नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विवाह की घोषणा की नीरज ने विवाह समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिनसे हमें इस पल तक पहुंचा। प्यार से बंधे हमेशा खुश रहे नीरज इस समय एथलीट से सीजन से दूर है उनकी शादी की खबर सुनकर लोग हैरान क्योंकि इससे पहले नीरज ने कभी शादी के बारे में कहीं भी कुछ भी जिक्र नहीं किया था। नीरज चोपड़ा के चाचा भी ने पीटीआई को बताया कि वह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। हरियाणा में सोनीपत के पास खंडेरा में अपने गांव से बताया हां विवाह 2 दिन पहले भारत में हुआ। मैं यहां नहीं बता सकता है कि यह कहां हुआ।
कौन है हिमानी –
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है। नीरज की तरह वह भी एक स्पोर्ट्स प्लेयर है और टेनिस खेलती हैं। हिमानी ने लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की बताया जा रहा है कि यह वही स्कूल है जहां इसे भारत के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सुमित नगाल भी पढ़ चुके हैं।
खिलाड़ियों से भरा परिवार –
हिमानी मोर का परिवार खिलाड़ियों से भरा हुआ है हिमानी के पिता चंद्राराम मोर कबड्डी के विश्व विख्यात खिलाड़ी रह चुके हैं। वह भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं इसके अलावा हिमानी के छोटे भाई हिमांशु मोर भी टेनिस के खिलाड़ी है और खेलकोटे से वायुसेना में अधिकारी के पद पर तैनात वे इन दिनों नागपुर में तैनात है वही हिमानी के दो चचेरे भाई पहलवान है वह चचेरा भाई मुक्केबाज है बताया जा रहा है कि शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद ही गोपनीय तरीके से हुई। नीरज के चाचा ने बताया कि कपल हनीमून मनाने के लिए अमेरिका जा चुका है उनके वापस भारत लौटने के बाद ही रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा।