कानपूर तमंचा और सर्जिकल ब्लेड लेकर बैंक लूटने पहुंच ITI छात्र

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गौरक्षक 4 महीने में 70,000 रुपए वसूले 16 जनवरी को राहुल यादव ने फोन कर मुझे कहा कि तुम पतारा एसबीआई से रुपए लूट कर ले आओ …

कानपुर के पतारा में स्टेट बैंक लूटने के प्रयास में पुलिस ने हमला करने वाले लवी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस का दावा किया आरोपी डेढ़ साल से लूट की तैयारी कर रहा था कैसे करते हैं लूट वह मोबाइल पर लूट के वीडियो देखा करता था घंटे क्राईम थ्रिलर व हॉलीवुड की फिल्में देखता था। शनिवार रात है एलईडी अस्पताल से छुट्टी होने के बाद आरोपी लवी मिश्रा को घाटमपुर पुलिस कोतवाली ले आई। पूछताछ में लवी ने बताया कि यूट्यूब के साथ हॉलीवुड की कई फिल्में देखी। जिसमें बैंक लूटने की कहानी होती है घटना को वह अकेले अंजाम देना चाहता था। उसने ऐसी वीडियो ज्यादा देखी जिसमें अकेले बैंक लूटा जा सकता था।

खास बात यह है कि छात्र अपने साथ जो तमंचा ले गया था। उसकी नाल में मिटटी भरी थी यानी उससे फायर भी नहीं हो सकता था साथ में गोली भी नहीं थी सर्जिकल ब्लेड भी कहीं रास्ते से उठाए गए थे क्योंकि उनमें जंक लगी थी। सुजा और सब्जी वाला चाकू घर से लिया गया था। इस युवक को यहां अंदाजा भी था कि बैंक में पहले से ही बंदूक धारी गार्ड मौजूद है। फिर भी वहां बाहर साइकिल खड़ी करके सीधे अंदर घुस गया और जब गार्ड ने रोका टोका तो युवक ने सर्जिकल ब्लेड से गाड के ऊपर हमला कर दिया।

बीते शनिवार को सुबह 10:00 बजे कानपुर के घाटमपुर पतारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में यह पूरा घटनाक्रम हुआ एक युवक सर तक ढकने वाली जैकेट पहनकर बैंक में घुसा इस दौरान बैंक के गार्ड सुशील कुमार ने जब उसको रोकने की कोशिश की तो युवक ने सीधे चाकू से हमला कर दिया गार्ड पर हमला देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र प्रताप सिंह और दूसरे कर्मचारी दौड़े आए तो उन पर भी युवक ने ब्लेड से वार कर दिया।
हालांकि जैसे तैसे बैंक कर्मियों ने युवक को पीट-पीटकर वहीं जमीन पर गिरा दिया और रस्सी से बांध दिया एक अन्य गार्ड ने बंदूक के बूट से युवक को काबू में किया। इस दौरान बैंक मैनेजर वीरेंद्र गार्ड सुशील के साथ कैशियर भी घायल हो गए। युवक भी घायल हो गया था पुलिस ने पहुंचने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक बैंक में एक तमंचा दो सर्जिकल ब्लैड और एक सूजा लेकर आया था।

अस्पताल में होश आने पर जब युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला उसका नाम लवी मिश्रा है वह घाटमपुर के पास धर्मपुर गांव का रहने वाला है उसके पिता देश मिश्रा किसान है परिवार गरीब एक खेती किसानी भी ज्यादा नहीं फिर भी अवधेश मिश्रा अपने बेटे लविश मिश्रा को अच्छी पढ़ाई दिला रहे थे। लविश बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था इसके साथ-साथ आईटीआई भी कर रहा था लविश मिश्रा के घर वालों ने बताया कि वह मोबाइल पर रील बहुत देखा करता था। खुद अपनी भी रील बनाता था वहां अपनी यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहता था लेकिन फिर शुरू नहीं कर पाया अस्पताल में रात को होश आने पर पुलिस ने जब लविश से पूछताछ की तो वहां रोने लगा।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवक अभी अवसाद में है वह पूरी तरह सामान्य हो जाए तब सवालों का जवाब लिया जाएगा अभी उससे कुछ पूछा जाता है तो रोने लगता है वह रील बनाने का शौकीन है ऐसे में यह भी संभावना हो सकती है कि वह अपनी रील बनाने के चक्कर में बन गया हो क्योंकि जो तमंचा बाहर लेकर गया था उसकी नाल में मिटटी भरी हुई थी उसे फायर नहीं हो सकता था और उसके पास कोई कारतूस भी नहीं था इतना जरूर है कि सर्जिकल ब्लेड से बैंक कर्मियों का हमला किया ऐसे में उसकी पूरी मंशा क्या थी लूटने का इरादा था या रेल बनाने का था या कुछ और यहां उसके पूरे बयान लेने के बाद ही पता चल पाएगा।