रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
साफ – सुथरा और सुंदर घर हर किसी के मन में मस्तिष्क को शांत प्रदान करता है इसके लिए कम बजट में कुछ टिप्स दिए गए जिसे आजमा कर आप घर को अट्रैक्टिव भी बन सकती हैं और पैसे भी बचा सकते हैं …
कालीन का चुनाव –
कालीन घर की खूबसूरती को दुगना कर देता है लेकिन वही इसका गलत चयन घर की शोभा खराब देता है कालीन का चुनाव करते समय इस बात का ख्याल रखें कि यह आकार छोटा ना हो कालीन बड़ा होना चाहिए ताकि फर्नीचर कालीन के ऊपर रखा जा सके।
कुशन की संख्या का ख्याल –
आजकल कई सारे कुशन रखने का काफी चलने इनमें अलग-अलग आकार के कुशन तकियो को शामिल किया जाता है। लेकिन कई बार यह सुविधाजनक साबित होते हैं सोफे पर कई कुशन रखे होने पर बैठने में समस्या होती इन्हें एक ओर अलग करके बैठना शोभनीय भी नहीं लगता इसलिए इन्हें सीमित संख्या में ही रखें।
दीवारों का बदले वॉलपेपर –
अगर आप घर को कम बजट में सजना चाहते हो तो सबसे पहले दीवारों पर ध्यान दें दीवारों का रंग बदल सकते हैं या दीवारों पर एक अच्छा सा वॉलपेपर स्टीकर लगा सकते हैं। यहां आपको सारी दीवारों पर नहीं करना सिर्फ एक ही दीवार पर ऐसा करें।
खाली बोतलों से सजाएं घर –
घर को सजाने के लिए आप खाली पड़ी प्लास्टिक या कांच की बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इन बॉटल्स में आप अच्छी पेंटिंग करके घर के हर कोने में सजा सकते हैं इसके अलावा आप कुछ बोतल में पानी प्लांट भी लगा सकते यह देखने में काफी ज्यादा कल लगता है और इसे घर में पॉजिटिविटी एनर्जी भी आती है।
पेंटिंग ऊंचाई पर लगाना –
तस्वीरें कलाकृतियों को आंखों के स्तर पर लटकाया जाना चाहिए यह समान ऊंचाई पर लगाना चाहिए ताकि साफ दिखे क्योंकि यही सजावट के सही मायने हैं।
लैंप झूमर ऊंचे ना हो –
यहां एक बात समझने की है कि आप कैमरे को रोशन करना चाहते हैं छत को नहीं इसलिए यह समान ऊंचाई पर लगाए ताकि रोशनी भी हो और इनकी खूबसूरती भी दिखाई दे।