इस गड्ढे से निकलते है हर साल 175 करोड़ के हीरे : दुनिया में अजीबो गरीब चीजे भरी पड़ी है. उन्ही अजीबो गरीब चीजों में एक ऐसा गड्ढा शामिल है, जो कोई आम या मामूली नहीं बल्कि दुनिया का सबसे मूल्यवान गड्ढा है.यह ऐसा गड्ढा जिससे कीचड़ कंकड़ नहीं, बल्कि हीरे ही हीरे निकाले जाते था. गड्ढे से लगभग 175 करोड़ हीरा निकाला जाता है. यह गड्ढा दुनिया का सबसे कीमती गड्ढा है.
तो आइये जानते है कहाँ है यह कीमती गड्ढा
यह गड्ढा ईस्ट साइबेरिया में है, जिसे साइबेरिया की मीर खदान कहा जाता है.
साइबेरिया की मीर खदान ऐसा खदान है, जिसकी अपनी अलग पहचान है. यह गड्ढा बहुत खतरनाक होने के साथ बहुत मूल्यवान भी है.
इस गड्ढे से जब बवंडरे उठती है तब आसपास की वस्तुओं को लेकर उड़ जाती है और यहाँ तक कि उसके ऊपर से गुजर रहे हेलिकॉप्टर को भी अपनी तरफ खीचकर अपने अंदर समा लेती है.
यह गड्ढा लगभग 1722 फिट गहरा और एक मील व्यास का है. यह गड्ढा देखने में भी बहुत भयानक दिखाई देता है.
इस गड्ढे को देखने से ऐसा लगता है, जैसे कि इस मिनी टाउन में कोई उल्का पिंड ही आकर गिरा हो.
यहाँ से 2014 में लगभग 6 मिलियन कैरेट रफ डायमंड निकाले गए थे.
इस खदान से साल में लगभग 2 लाख कैरेट हीरे निकाल लिए जाते है,जिनकी कीमत 2 करोड़ पाउंड यानी कि 175 करोड़ रुपए आँका जाता है.ये थी साइबेरिया की मीर खदान – साइबेरिया की मीर खदान दुनिया का सबसे बेशकीमती गड्ढा कहा जाता है, क्योकि यह गड्ढा कंकड़ पत्थर की जगह सिर्फ और सिर्फ हीरे उगलता है.