ग्लास स्किन पाने के लिए अपने ये कुरियन स्किन केयर टिप्स

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग दिखे इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान कोरियन स्किन टिप्स को अपना कर आप घर बैठे ही शीशे जैसी चमकदार त्वचा पा सकते हैं …

  • कोरियन स्किन केयर टिप्स अपना कर आप त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं
  • यहां रूटिंग त्वचा को चमकदार बनाता है और उसे हल्दी और यंग भी रखता है
  • कुछ स्टेप्स को रेगुलर फॉलो करने से आपकी त्वचा शीशे की तरह चमकते लगेगी

आजकल ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने की चाहत हर किसी के मन में होती है खासकर कोरियन स्किन केयर रूटीन ने पूरी दुनिया में अपनी अलग एक पहचान बनाई है कोरिया लोगों की स्क्रीन की चमक और कोमलता देखकर हर कोई उनकी स्किन केयर टिप्स को फॉलो करना चाहता है अगर आप भी अपनी त्वचा को शीशे की तरह चमकदार बनाना चाहते हैं तो आप भी यहां आसान कोरियन स्किन केयर टिप्स अपना कर आप भी निखरी और त्वचा पा सकती हैं।

डबल क्लींजिंग –
कुरियन स्किन केयर रूटीन को सबसे बेसिक और फर्स्ट स्टेप पर डबल क्लीकिंग इसमें दो अलग-अलग तरह के क्लींजिंग का यूज किया जाता है पहले ऑयल बेस्ट क्लींजर से चेहरे को साफ किया जाता है जो त्वचा पर जमी गंदगी मेकअप और स्किन केयर को हटाता है इसके बाद वाटर बेस्ट टीचर का इस्तेमाल किया जाता है।

एक्सफोलिएशन –
त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है कोरियन स्किन केयर में एक्सफोलिएशन को काफी जरूरी माना जाता है। हफ्ते में दो-तीन बार त्वचा को एक-4-8 करने से डेड स्किन सेल्स है जाते और त्वचा की नई परत सामने आती है इससे त्वचा चमकदार और मुलायम बनती है हालांकि ध्यान रखें कि ज्यादा एक्सफोलिएशन त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए इसे सही तरीके से और सही प्रोडक्ट के साथ करें।

टोनर का इस्तेमाल –
कोरियन स्किन केयर में टोनर का बड़ा रोल है टोनर त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और इसे हाइड्रेट रखता है यह त्वचा को ताजगी देता है और उसे मुलायम बनाता है कोरियन टोनर आमतौर पर हल्के और हाइड्रेटिंग होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं टोनर लगाने के बाद त्वचा अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से अवशोषित कर पाती है।

एसेंस और सीरम
कोरियन स्किन केयर में एसेंस और सीरम का प्रयोग त्वचा को गहराई से पोषण देने के लिए किया जाता है एसेंस त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे कोमल बनता है जबकि सीरम त्वचा की विशेष समस्याओं जैसे डार्क स्पॉट से झुरियां और रूखेपन को दूर करने में मदद करता है।

मॉइश्चराइजिंग और सन प्रोटेक्शन –
त्वचा को हाइड्रेट रखना कोरियन स्किन केयर का एक बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा है मॉइश्चराइजर त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे कोमल बनता है कोरियन मॉइश्चराइजर आमतौर पर हल्के और त्वचा में आसानी से अवशोषित होने वाले होते हैं इसके अलावा सन प्रोटेक्शन को कोरियन स्किन केयर में बहुत महत्व दिया जाता है इस सनस्क्रीन लगाने से त्वचा को हानिकारक किरणों से बचाया जा सकता है।