भारतीय – अमेरिका सिंगर चन्द्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
भारतीय – अमेरिका गायिका और उघमी चन्द्रिका टंडन ने अपने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज , एम्बिएट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता हैं …

चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड –
बेस्ट न्यू एज , एम्बिएट या चैट एल्बम ‘कैटिगरी में चंद्रिका को टफ कॉमिटिशन मिला था उनके अलावा रिन्की केप ( ब्रेक ऑफ़ डॉन ) ,रयूजी सकामोटो ( ओपस ),अनुष्का शंकर ( चैप्टर आईआई : हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन ) और राधिका वेकारिया ( वॉरियर्स ऑफ़ लाइट ) को भी नॉमिनेशन मिला था। सबको पछाड़कर चन्द्रिका ने अपनी टीम संग ग्रैमी अवॉर्ड जीता चदरिका ने ग्रैमी जितने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर की हैं उन्होंने इसे शानदार एक्सपीरियंस बताया हैं।

चंद्रिका टंडन का दुसरा ग्रैमी नामांकन –
पुरस्कार स्वीकार करते समय अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की संगीत प्रेम हैं। संगीत प्रकाश हैं ,और संगीत हंसी हैं और आइए हम सभी प्रेम ,प्रकश और हंसी से घिरे रहे। संगीत के लिए धन्यवाद और संगीत बनाने वाले सभी लोगो का धन्यवाद २००९ के सोलकाल और पहली जीत के बाद यह चंद्रिका टंडन का दूसरा ग्रैमी नामांकन था।

त्रिवेणी में सात गाने –
30 अगस्त ,2024 को रिलीज हुए एल्बम त्रिवेणी ‘ के सात ट्रेक में हैं जिसमे ” पाथवे टूलाइट ” चैट इन ए ” जर्नी निविदा ” “एथर सेरेनेड ” ” “एशिंयट मून ” “ओपन सके ” और सीकिंग शक्ति ” शामिल हैं।