रीटा डेस्क:भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के तहत पीएम मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया पहुंच चुके हैं .मन जा रहा है की पीएम मोदी की ये यात्रा कूटनीतिक रूप से बहुत ही मत्वपूर्ण है .प्रधानमंत्री मोदी की इंडोनेशिया की ये पहली यात्रा है .मन जा रहा है की चीन के बढ़ते प्रभाव को काम करने में ये कूटनीतिक पहल सफल होगी . चीन और इंडोनेशिया के बीच साउथ चाइना सी को लेकर भी विवाद है. साउथ चाइना सी के मुद्दे पर भले ही इंडोनेशिया एक्टिव प्लेयर नहीं है, लेकिन नटुना द्वीप इलाके पर उसका चीन से विवाद है. ऐसे में साउथ चाइना सी विवाद और बीआरआई के मुद्दे को देखते हुए इंडोनेशिया ने भारत के साथ जाने का निर्णय लिया.
Prime Minister Narendra Modi arrives in #Indonesia's Jakarta. He is on a 5-day visit to Indonesia, Malaysia & Singapore. pic.twitter.com/SCxPSpKLUV
— ANI (@ANI) May 29, 2018